गूगल की नई सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट गूगल+ सबसे जल्दी 2.5 करोड़ लोगों को साइट से जोड़ने वाली बन गई है.
वेबसाइटों पर ट्रैफिक मापने वाली कंपनी कॉमस्कोर के अनुसार जून के अंतिम सप्ताह में लॉन्च की गई गूगल+ पर 24 जुलाई तक
ढाई करोड़ लोग जुड़ चुके थे.इसकी तुलना में सोशल नेटवर्किंग की दुनिया पर हावी सबसे बड़ी साइट फेसबुक को इतने लोगों से संबंध जोड़ने में क़रीब तीन साल लग गए थे जबकि ट्विटर को यह आंकड़ा छूने में क़रीब 30 महीने लग गए.
गूगल + पर आने वाले लोगों में सबसे ज़्यादा 60 लाख यूनीक यूज़र्स अमरीका से थे वहीं भारत से गूगल + से जुड़ने वाले यूनीक यूज़र्स की तादाद क़रीब 36 लाख रही.
कनाडा और ब्रिटेन दोनों जगहों से क़रीब दस-दस लाख लोगों ने गूगल + पर अपना खाता खोला. वहीं जर्मनी से 9 .20 लाख लोग और ब्राजील से 7.8 लोग गूगल + से जुड़े.
स्त्रोत :- बीबीसी
स्त्रोत :- बीबीसी
4 comments:
आभार...
bahut kub
शुभ दीपावली,
I read this article, it is very interesting
Greetings from far away
Indonesia
एक टिप्पणी भेजें