किसी भी प्रोग्राम के लिए कीबोर्ड सोर्टकट बनाये


नमस्कार मित्रो,
विंडोज ओपरेटींग सिस्टममें  कुछ  कीबोर्ड शोर्टकटस पहलेसे ही मोजूद रहते है. जैसे की विंडोज बटन + इ दबाने से  एक्स्प्लोरर यानि की माय कोम्प्युटर का पेज खुलता है.इस प्रकार के अनेक की बोर्ड सोर्टकट होते है. इसके अतिरिक्त आप अपने रोजिंदा उपयोग में आने वाले प्रोग्राम  के लिए भी आप कीबोर्ड सोर्टकट बना सकते है. जैसे की  आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या एक्सेल का अधिक उपयोग करते है तो आप उसका भी कीबोर्ड सोर्टकट बना सकते है.  तो सर्व प्रथम हम नोट पैड के लिए कीबोर्ड सोर्टकट बनाते है.

१. स्टार्ट मेन्युमें जाएँ  नोटपेड पर राईट क्लिक करें. और प्रोपटी को चुने.
 




२. अब उसमे SORTVUT KEY  पर क्लिक करें  सामान्यत: उसमे पहले से ही नॉन लिखा होगा.



 



३. अब आप जो सोर्टकट युस करना चाहते हो उसे एन्टर करें . जैसे की आप Ctrl + Alt + N  को रखना चाहें तो, सबसे पहले Ctrl की दबाएँ जिससे बॉक्स में अपने आप Ctrl लिखा आएगा, आपको Ctrl  की को दबाकर ही रखना है  फिर Alt  और बाद में N  दबाएँ. अब बॉक्स में आपको Ctrl+Alt+N लिखा हुआ दिखेगा. 

 
 

४. अब apply  और ओके दबाकर सेव करले



बस अब आप जब भी नोट पैड ओपन करना चाहे तब  बिना माउस का उपयोग किये सीधे  Ctrl + Alt + N  की दबाएँ और नोटपेड खुल जायेगा.  इस प्रकार से आप किसी भी प्रोग्राम के लिए की सोर्टकट बना सकते है. जिससे आपका जरुरी प्रोग्राम जल्दी ओपन कर सकते है. 

8 comments:

blogtaknik ने कहा…

मनप्रीतजी बहुत बहुत सुक्रिया आपका पिछले ४ वर्षों से मेरा मित्र इस फिल्म के लिए भटक रहा था बहुत जगह इंटरनेटपर भी ढूंढा पर नहीं मिला बहुत जगह हर दुकान मॉल सब जगह प्रयास किया लेकिन नहीं मिला और आपने एक दिन में ही फिल्म उपलब्द करादी. लाखलाख धन्यवाद.

upendra shukla ने कहा…

dhanywaad bahut acchi jaankari kabhi is blog par bhi aaye- "samrat bundelkhand"

निर्मला कपिला ने कहा…

bahut acchee jaanakaaree\dhanyavad.

Admin ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी है हमारेब्लोग में भी पधारे

दिगम्बर नासवा ने कहा…

ये तो कमाल की जानकारी है ... धन्य्वाब ...

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

मस्‍त तकनीक बताई आपने। बहुत बहुत आभार।

---------
विलुप्‍त हो जाएगा इंसान?
कहाँ ले जाएगी, ये लड़कों की चाहत?

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी.

Unknown ने कहा…

dost.......... maza aa gaya

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
| More

हिंदी में लिखें

विजेट आपके ब्लॉग पर

Back to TOP