पासवर्ड शब्दसे हम सब परिचित है परंतु शब्दकी गंभीरताको भी समजने की जरूर है. हालमै ही RockYou नामकी वेबसाईट पर ईन्टरनेटके आतंकवादीओ यानि की हेकर्सो ने हमला कर वेबसाईटके 32 मिलियन युझरके पासवर्ड चोरी कर लिए है. कंपनीका पुरेपुरा डेटाबेझ ही चोरी हो गया है साथ ही कंपनी द्वारा उपयोगकर्ता के पासवर्ड एन्क्रीप्टेड (पढ़ा न जा सके वैसा कोड) में रखा न गया था.
इसलिए उपयोग कर्ता की तो वाट लग गई. जबकि बहुत बार ये स्मार्ट हेकर्स डेटाबेसकी चोरी किये बिना ही तिकड़म करके (ओनलाईन रोबोट्स, सोफ्टवेर, ईमेल के प्रोग्रामिंग) ईन्टरनेट उपयोगकर्ता के पासवर्ड चोरी अथवा मेचिंग करनेकी कोशिश करते रहते है.
इसलिए उपयोग कर्ता की तो वाट लग गई. जबकि बहुत बार ये स्मार्ट हेकर्स डेटाबेसकी चोरी किये बिना ही तिकड़म करके (ओनलाईन रोबोट्स, सोफ्टवेर, ईमेल के प्रोग्रामिंग) ईन्टरनेट उपयोगकर्ता के पासवर्ड चोरी अथवा मेचिंग करनेकी कोशिश करते रहते है.
इसलिए आजके जमाने मै अधिक होंशियार बने हेकर्सको रो कने के लिए नेटीजनोको (ईन्टरनेट उपयोग कर्ता) भी स्मार्ट बनना पडगा. इस के लिए सर्व प्रथम तो आपको अपना पासवर्ड सहजता से कोई अनुमान लगा न शके वैसा रखना पड़ेगा. यहाँ अभ्यास अनुसार टोप 15 पासवर्ड जो एकदम कोमन हें और कोई भी व्यक्ति उसका आसानी से अनुमान कर सकते है उसकी लिस्ट दि गई है. लिस्ट में दिए गए सामान्य पासवर्ड अपने कोई भी ओनलाईन एकाउन्ट के लिए रखे नहीं. साथ ही कभी भी अलग अलग एकाउन्टके एकसमान पासवर्ड भी न रखें.
1.123456 (जेसे नंबरकी सीरीझ)
2. password
3. iloveyou
4.55555 (पांच वखत 5 वगेरे)
5. princess
6. rockyou
7. qwerty (keyboard की उपर की लाईन)
8. monkey
9. letmein
10. abc123
11. password1
12. access
13. myspace1
14. bond007
15. captain
16 mobile n.
और आखरी.... अपना नाम तो पासवर्ड के रूप भूलसे भी कभी न रखे.
सो, बी सिक्योर फ्रोम नाउ एन्ड एन्जोय….
5 comments:
bahut sundar jankari...
maen use karta tha isme sae ek paasword
आभार इस जानकारी हेतु...
टोपी पहनाने की कला...
गर भला किसी का कर ना सको तो...
उपयोगी जानकारी।
वाकई महत्वपूर्ण जानकारी। मैं इसमें से कोई पासवर्ड नहीं रखता लेकिन भविष्य में इसका खास ध्यान रखूंगा। धन्यवाद।
भारत में लोग अपने बच्चों के और भगवानों के नाम भी आमतौर से रखते हैं पासवर्ड की जगह
एक टिप्पणी भेजें