आज रात बड़ा और चमकदार दिखेगा शनि



सोमवार की रात शनि अपने सबसे चमकीले और बड़े रूप में आकाश में दिखेगा। इस दौरान इसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है। प्लेनेट सोसायटी ऑफ इंडिया के सचिव एन श्री रघुनंदन कुमार ने बताया कि सोमवार रात शनि में सोने की वस्तु की तरह चमक होगी और यह सभी ग्रहों और तारों में अलग से पहचान में आएगा।

तारों को देखने के शौकीन लोगों के लिए यह खास मौका होगा। कुमार ने बताया कि उस वक्त सूर्य, पृथ्वी और शनि तीनों एक दूसरे की विपरीत दिशा में होंगे। इससे एक तो पृथ्वी से शनि को सीधा देखा जा सकेगा और दूसरी ओर सूर्य की सीधी पड़ रही रोशनी उसे और चमकीला और सुनहला बनाएगी। उन्होंने बताया कि
चमकीला शनि पूरी रात आकाश की इसी शानदार तरीके से शोभा बढ़ाएगा। उसे सूर्यास्त के बाद से ही देखा जा सकता है और यह स्थिति करीब सूर्योदय तक रहेगी।

हालांकि शनि को नंगी आंखों से भी आराम से देखा जा सकता है लेकिन टेलीस्कोप या दूरबीन से उसे और स्पष्ट तरीकों से और उसके पीले धब्बों के साथ देखा जा सकता है। शनि धरती के विपरीत अवस्था में प्रति एक साल और दो हफ्ते (378.1 दिन) में आता है। इस तरह तीस सालों में यह सुखद संयोग 29 बार आता है।


खबर स्त्रोर अमर उजाला 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
| More

हिंदी में लिखें

विजेट आपके ब्लॉग पर

Back to TOP