हाल ही में रिजर्व बेंक ऑफ़ इंडिया ने १५० रु. का सिक्का जरी किया हें यह सिक्का रविंद्रनाथ टैगोरजी की १५० वि जयंती के उपलक्ष पर जारी किया हें इसे कोलकाता स्थित भारत सरकार के टकसाल में बनाया गया है।
यह सिक्का 35 ग्राम का है, इसमें 50 पर्सेंट चांदी, 40 पर्सेंट तांबे के अलावा पांच-पांच पर्सेंट निकिल व जिंक का इस्तेमाल किया गया है। इस सिक्के के ऊपरी हिस्से में अशोक चिह्न के अलावा ' सत्यमेव जयते ' दर्ज है। कुल मिलाकर ऊपरी हिस्सा अन्य सिक्कों जैसा ही है। मगर पिछले भाग पर रवींद्रनाथ टैगोर की फोटो है। साथ ही उनकी 150 जयंती का जिक्र किया गया है।
३५ ग्राम का सिक्का और उसमे ५० पर्सेंट सिल्वर है. इसका मतलब १७.५ ग्राम सिल्वर. आज के सिल्वर के भाव के हिसाब से तो इसमे १५० से ज़्यादा का माल है. १७.५ ग्राम सिल्वर का दाम 775 रु
बनता है.
बनता है.
इस डेढ़ सौ रुपये के सिक्के का व्यास 40 मिलीमीटर है। रिजर्व बैंक की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 रुपये और कॉमनवेल्थ गेम्स पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। इतना ही नहीं 10 रुपये का पॉलीमर नोट भी जल्दी आ जाएगा।
ये सिक्के अहमदाबाद में जारी होने पर २३१० रुपये प्रति सिक्के के हिसाब से बीके और इसकी अग्रिम बुकिंक २००० हजार लोगों ने कराई हें।वेसे यह सिक्का भारत में बहुत जगह जारी किया गया हें।
वर्ष १९७२ में भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की स्वतंत्रता की २५वीं साल गिरह के मौके पर १० रुपये, ५०पैसे के सिक्के के २०० विशेष सेट जारी किये थे। जो की आज तक बहुत से लोगो ने एक बार भी नहीं देखा होगा
वैसे मैंने भी बेंक में पता किया तो बेंक स्टाफ ने कहा के 150 रु. का सिक्का तो मैंने भी नहीं देखा
हे. कही से मिले तो जरुर बताना क्या आप ने देखा हे अपने राय जरुर दे.
5 comments:
इन्हें को-मेमोरेतिव कहते हैं .सिक्को के संग्रह की एक अलग दुनिया है .में भी इसमे उलझा हूँ
प्रदीप नील www.neelsahib.blogspot.com
पता नहीं कभी देखेंगे भी या नहीं .............
आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा , हिंदी ब्लॉग लेखन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा आपका प्रयास सार्थक है. निश्चित रूप से आप हिंदी लेखन को नया आयाम देंगे.
हिंदी ब्लॉग लेखको को संगठित करने व हिंदी को बढ़ावा देने के लिए "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की स्थापना की गयी है, आप हमारे ब्लॉग पर भी आयें. यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे ....
भारतीय ब्लॉग लेखक मंच
डंके की चोट पर
बहुत बढ़िया जानकारी ..... हमें तो सिक्के ही मिलते हैं.... अब बात बनेगी...
चैतन्य का कोना
achchhi jaankaari
एक टिप्पणी भेजें