विंडोज 7 में Ctrl क़ी का उपयोग किये बिना एक से अधिक फ़ाइल कैसे चुनें !


विंडोज 7 माइक्रोसोफ्ट का  सबसे लोकप्रिय और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है.  यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक और  ओएस उत्पाद है. विंडोज 7 उपयोगकर्ताओं को और अधिक से  अधिक सुविधाएँ प्रदान करता है, और इसमें, XPS  Viewer,  sticky  नोट्स और snipping  टूल  के जैसे आधुनिक सुविधाओ को दिया गया है. लेकिन मैं  आज आपको विंडोज 7 के बारे में कुछ नयी जानकारी  से अवगत करूँगा जो आपको इसे और भी सरल बना देंगी.


   बहुत बार हमें एक से अधिक फाइलो  को एक साथ कॉपी करना होता है तो सभी फाइलो को चुनने के लिए Ctrl क़ी के साथ फाइल पर क्लीक करना पड़ता है पर आप बिना Ctrl  क़ी को दबाये विंडो-7 मे एक से अधिक फाइल को चुन सकते है.  इसके लिए निचे  दिए गए स्टेपो को देखें  

   चरण 1:  माय कंप्यूटर पर   जाएँ, फिर ” Organize “  पर क्लीक करें, फिर  ” Folder And Search Options “ पर क्लिक करें 

स्क्रीनशॉट:1 



चरण 2: अब एक नया  बॉक्स खुलेगा जिसमे  “View”  टैब को चुनें .  अब अपने  माउस के स्क्रॉलबार का उपयोग करते हुए ” Use Checkboxes To select items “.के आगे चेकबॉक्स में क्लिक करके चुने.  फिर apply करें 

Screenshot : स्क्रीनशॉट:



 चरण 3: अब  जाँच करने के लिए एक चरण आगे बढ़ते है 
  बस माय कंप्यूटर में किसी भी ड्राइव पर जाएँ आपको  प्रत्येक फ़ाइल के पहले एक चेकबॉक्स दिखेगा.  अब आपको एक से अधिक फाइल को चुनना हो तो प्रत्येक फाइल के आगे  चेकबॉक्स पर बिना Crtl  क़ी दबाएँ  क्लिक कर के फाइल चुन सकते है. 
 
Screenshot : स्क्रीनशॉट:


यह जानकारी कैसी लगी अपनी राय जरुर दें!!!!

5 comments:

kapil ने कहा…

वाह काम कि जानकारी

Markand Dave ने कहा…

बहुत बढ़िया काम कर रहा है ।

webseoservices.in ने कहा…

बहुत अच्छा ब्लाग है महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद

Unknown ने कहा…

ऑल सेलेक्ट के लिए क्या करना होगा ?

Led outfitters reviews ने कहा…

i wish you write this post on English. so that we all can understand about what you are talking about Led Outfitters
Led Outfitters
led outfitters reviews

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
| More

हिंदी में लिखें

विजेट आपके ब्लॉग पर

Back to TOP