फाइल होस्टिंग साईट box.net


फाइल होस्टिंग साईट box.net 



 फाइल होस्टिंग साइट्स किसी इलेक्ट्रोनिक डाटा को साझा करने या सुरक्षित रखने का एक अच्छा उपाय है ।
इसका प्रयोग आप अपनी किसी फाइल को दुनियाभर में उपलब्ध करा सकते है या फिर व्यक्तिगत डाटा को एक निजी अकाउंट बनाकर सुरक्षित रखकर कभी भी किसी भी कंप्यूटर से इंटरनेट के द्वारा फिर से प्राप्त कर सकते हैं ।
यहाँ पर किसी भी फाइल के ऊपर माउस ले जाने पर Copy Link का विकल्प दिखाई देने लगेगा जिस पर क्लिक कर आप उस फाइल का लिंक कॉपी कर सकते हैं या फिर
 उस लिन्क के ऊपर राईट क्लिक कर Copy Link Location विकल्प चुनकर भी उस फाइल की लिंक प्राप्त की जा सकती है ।


अब बात करते है box.net  में अकाउंट बनाने और फाइल अपलोड करने की
सबसे पहले तो की वेबसाईट  www.box.net पर जाइये  और मांगी गयी जानकारी भरिये और २ मिनट में आपका खता तैयार 

इसमें किशी व्यक्ति द्वारा फाइल download करने पर आपने मेल खाते में एक ईमेल आएगी जिससे आप आसानी से जान सकेंगे की किशी ने आपकी फाइल को  download  किया हे.
  इसमें आप वर्ड, एक्सेल, पीडीऍफ़ जेसी फाइलो को download करने से पहले प्रीव्यू भी देख सकते हे




















1 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

अच्छी जानकारी है. धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
| More

हिंदी में लिखें

विजेट आपके ब्लॉग पर

Back to TOP